मध्य प्रदेश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का करें गठन- गहलोत

जयपुर,  (जनादेश एक्सप्रेस)

पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है ताकि हादसे के हर पहलू की जांच कर सच सामने ला सकें।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर शुक्रवार को पोस्‍ट किया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पूरी सच्चाई सामने लाने एवं हवाई यात्रा पर आमजन का भरोसा जमाने के लिए भारत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बिठाना चाहिए जिसमें भारतीय वायुसेना ने वरिष्ठ अधिकारी एवं एविएशन सेक्टर के विशेषज्ञ शामिल हो जो इस हादसे के हर पहलू की जांच कर सच सामने ला सकें।

उन्‍होंने चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि हादसे पर आई विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपार्ट के बाद पूरी दुनिया में आशंकाएं बढ़ गई हैं। सबके मन में यह भावना है कि पायलट अपना पक्ष रखने के लिए जीवित नहीं हैं इसलिए उन्हें आरोपित करना सबसे आसान है। कई एक्सपर्ट की राय है कि इतने अनुभवी पायलट जो पूर्णतः स्वस्थ हैं वो जानबूझकर फ्यूल स्विच बन्द क्यों करेंगे? मैं पूर्व में सिविल एविएशन मंत्री रहा हूं। मेरे मन में भी इस रिपोर्ट को लेकर शंकाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि इस हादसे को एक महीना बीत जाने के बाद भी मीडिया, सोशल मीडिया एवं वैश्विक एविएशन जगत में इस हादसे को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं। सभी देशवासी उद्देलित हैं कि 260 लोगों की जान किस कारण गई?

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button