राजस्थान

“स्वास्थ्य दल आपके द्वार” अभियान चार अगस्त से

जयपुर (जनादेश एक्सप्रेस)

मानसून के मौसम में मलेरिया, डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में 4 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान “स्वास्थ्य दल आपके द्वार” चलाया जाएगा। यह अभियान विभिन्न विभागों के अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित होगा, ताकि मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को समय रहते तोड़ा जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि पिछले वर्षों के अनुभवों से यह स्पष्ट है कि डेंगू व मलेरिया के प्रकरणों में अगस्त से नवम्बर तक वृद्धि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल व एंटी एडल्ट गतिविधियाँ, और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर विभाग की ओर से सभी संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए गए हैँ।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वास्थ्य ) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य-कार्मिकों द्वारा घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जाँच की जाएगी। इसमें लार्वा मिले कंटेनरों को उपचारित करवाया जाएगा। पानी से भरे कंटेनरों और जलभराव वाले स्थानों पर मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा डाली जाएगी। बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। सामूहिक प्रयासों से ही डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button