हिमाचल
रोटरी क्लब मंडी ने कांगणीधार में किया पौध रोपण

मंडी (जनादेश एक्सप्रेस)
रोटरी क्लब मंडी ने रविवार को वन महोत्सव के उपलक्ष में वन विभाग के सहयोग से मंडी शहर के साथ लगते कांगणी जंगल में पौधा रोपण किया। इस पौधारोपण कार्य में 12 रोटेरियन शामिल हुए जिन्होंने वन कर्मियों व अधिकारियों के सहयोग से लगभग 130 पौधे जिनमें बान, दाड़ू, जामुन आदि थे का रोपण किया।
रोटेरियन एम एल गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब पर्यावरण कार्यक्रम व संसार भर में गलोबल वार्मिंग को कम करने के इरादे से हर साल अगस्त महीने में पौधारोपण करता है। इसी क तहत यह कार्यक्रम किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में तारा सेन ठाकुर, कुशाल ठाकुर, नलिन कपूर, अरूणा कपूर, लता गुप्ता, सुरेंद्र मोहन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता कमल वैद्य व नेहा शर्मा मौजूद रहे।