विश्व

अमेरिका में उड़ते विमान के पिछले पंख का हिस्सा टूटा, यात्री और चालक दल सुरक्षित

ऑरलैंडो (जनादेश एक्सप्रेस)

ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के पिछले हिस्से का एक टुकड़ा टूटने से हड़कंप मच गया। बाद में विमान को सुरक्षित उतार किया गया।विमान में सवार 62 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सकुशल हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है।

सीएनएन की खबर के अनुसार मंगलवार को डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1893 ने ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। अचानक विमान हिलने लगा, तब पता चला कि पंख के पिछले हिस्से का (पंख का फ्लैप) टुकड़ा आंशिक रूप से टूट गया है।

यात्री शानिला आरिफ ने बताया, “हमें लगा कि विमान में बहुत ज्यादा उथल-पुथल है। विमान हिल रहा था। हमारे सामने बैठी महिला ने खिड़की खोली और बताया कि यह टूट गया है। मैंने भी खिड़की खोली और डर गई।” आरिफ के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में फ्लैप पंख के पीछे लटकता हुआ दिखाई दे रहा था। विमान हजारों फीट की ऊंचाई पर सैकड़ों मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा था। उन्हें चिंता थी कि अगर यह टुकड़ा पूरी तरह से टूट गया, तो यह विमान के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

डेल्टा एयर लाइन्स ने बयान में कहा, “लैंडिंग के बाद यह देखा गया कि बाएं पंख के फ्लैप का एक हिस्सा अपनी जगह पर नहीं था। विमान को रखरखाव के लिए सेवा से हटा दिया गया है।” बयान के अनुसार फ्लैप पंख के पिछले हिस्से पर लगी सतहें होती हैं, जिन्हें उड़ान भरने और उतरने के लिए बढ़ाया जाता है। एयरलाइन ने कहा, “हम अपने ग्राहकों से उनके अनुभव के लिए क्षमा चाहते हैं। विमान में 62 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे। कोई भी घायल नहीं हुआ। डेल्टा जांच में पूरा सहयोग करेगी

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button