गंगा नहर में कूदे युवक का मिला शव, अवसाद से जूझ रहा था मृतक

मीरजापुर (जनादेश एक्सप्रेस)
अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सिकिया निवासी एक अवसादग्रस्त युवक ने गुरुवार की शाम गंगा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह कटका गांव के सामने उसका शव बरामद हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
सिकिया गांव निवासी सुरेश यादव (27) पुत्र स्व. पनारु यादव गुरुवार की शाम अचानक गंगा नहर में कूद गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीण रोशन भारती ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन सुरेश गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने नहर बंद कराकर पूरी रात शव की तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली।
शुक्रवार सुबह कटका गांव के समीप सुरेश का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सुरेश पिछले कई महीनों से अवसाद में था। पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी जमालपुर माफी गांव में हुई थी, लेकिन कुछ माह पूर्व पत्नी उससे अलग होकर अपनी एक वर्षीय बेटी को लेकर मायके चली गई थी। इससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। सुरेश के पिता का निधन भी चार वर्ष पहले हो चुका था। परिवार में छोटा भाई व एक बहन है, जिनमें से भाई की अभी शादी नहीं हुई है।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।