बिहारब्रेकिंग न्यूज़

गैंगवार में डबल मर्डर, उपजा आक्रोश, सड़क जाम

पूर्वी चंपारण (जनादेश एक्सप्रेस)

जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर रामचुनिया मठ के समीप गुरुवार की रात करीब साढे नौ बजे दो अपराधी गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्याकांड के आरोपित धनंजय गिरी समेत दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में गुड्डू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय गिरी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

धनंजय पर हत्या व लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।वही इस दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित परिजन शुक्रवार को धनंजय गिरि व गुड्डू यादव के शव को भादा चौक पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। परिजन हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच में यह सामने आया है,कि हरसिद्धि के झाड़वा निवासी सनावर खान नामक 25 हजार का इनामी बदमाश ने धनंजय गिरि को फोन कर बुलाया था। अरेराज डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

एसडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गयी है।गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।इधर हत्याकांड को लेकर व्याप्त तनाव और आक्रोश के मद्देनजर कई थाना की पुलिस गांव में कैप कर रही है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button