जम्मू

मालवाहक ट्रक के भूस्खलन की चपेट में आने से चालक की मौत, दो अन्य घायल

रियासी (जनादेश एक्सप्रेस)

जम्मू संभाग के रियासी ज़िले के माहौर के मलाई नाला इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को एक मालवाहक ट्रक भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जेके20बी-9578 पंजीकरण संख्या वाला यह वाहन माहौर जा रहा था कि तभी वाहन मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में घायल लोगों को तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया।

उन्हाेंने बताया कि पीएचसी धरमारी के डॉक्टरों ने चालक शहबाज़ अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी जमलान माहौर (रियासी) को मृत घोषित कर दिया।

घायलों की पहचान जावेद अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी कंसूली माहौर, रियासी और अब्दुल गनी के रूप में हुई है जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Janadesh Express

Back to top button