राजस्थान में फिर बढ़ी उमस, सात अगस्त से कुछ जिलों में बारिश के आसार

जयपुर(जनादेश एक्सप्रेस)
राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार फिर गर्मी और उमस शुरू हो गई है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे राहत के बजाय उमस और अधिक बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि 7-8 अगस्त से एक नया, लेकिन कमजोर मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 7 अगस्त को राज्य के 5 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश कोटा के दीगोद क्षेत्र में 25 मिलीमीटर दर्ज हुई। इसके अलावा कोटा के लाडपुरा में 15 मिमी, प्रतापगढ़ में 5 मिमी, उदयपुर के लसाड़िया में 4 मिमी, डूंगरपुर के साबला में 3 मिमी, बांसवाड़ा के जगपुरा में 4 मिमी और बारां के अटरू में 5 मिमी वर्षा हुई। वहीं धौलपुर, करौली, राजसमंद सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली। राज्य के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर सहित जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने के कारण गेट नंबर 10 को बंद कर दिया गया है। अब केवल गेट नंबर 9 से 0.25 मीटर प्रति सेकंड की दर से 1503 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं पार्वती बांध के चार गेट दो फीट तक खोलकर लगभग 4400 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जिससे राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में वर्षा का दौर धीमा पड़ गया है। वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और बिहार में अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 5 और 6 अगस्त को मानसून कमजोर रहेगा, लेकिन 7 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।