प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को देंगे दो नई ट्रेनों की सौगात, गया जी निवासी गदगद, बोले– रोजाना चलनी चाहिए दिल्ली के लिए ट्रेन

गया(जनादेश एक्सप्रेस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर में बिहार के गया जी से राज्य को दो नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसे लेकर स्थानीय लोगों में सबसे अधिक उत्साह उन दो नई ट्रेनों को लेकर है, जिनकी शुरुआत आज होने वाली है। पहली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस (13697/13698) है, जो गया जी से दिल्ली के बीच चलेगी। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और इसके शुरू होने से गया जी, मगध और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली तक की यात्रा और अधिक आरामदायक तथा तेज़ मिलेगी। दूसरी ट्रेन फास्ट मेमू (03626) होगी, जो कोडरमा-वैशाली के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। इससे गया, कोडरमा और वैशाली के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा, जो अब तक नहीं था।
नई ट्रेनों की घोषणा से गया और आसपास के लोग बेहद खुश हैं। लंबे समय से यहां के निवासी सीधी ट्रेनों की कमी और भारी भीड़ की समस्या से परेशान थे।
स्थानीय निवासी रवि प्रकाश ने कहा कि यह दिन उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली जाना सबसे बड़ी मुश्किल होती थी। सिर्फ महाबोधि एक्सप्रेस ही सीधी ट्रेन थी और उसमें भी टिकट मिलना बहुत कठिन था। दूसरी ट्रेनों में सीटें नहीं मिलती थीं और लोग गैलरी तथा शौचालय तक में बैठकर जाते थे। अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैशाली जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि अब तक गया जी से वैशाली के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। लोगों को पटना या किसी अन्य स्टेशन से होकर जाना पड़ता था। कोडरमा–वैशाली मेमू ट्रेन शुरू होने से यह बड़ी परेशानी खत्म होगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि अमृत भारत एक्सप्रेस को साप्ताहिक न रखकर रोजाना चलाया जाए।
स्थानीय निवासी ऋषभ ने कहा कि दिल्ली की यात्रा करना अब तक किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं था। कई बार टिकट नहीं मिलता था और भीड़ इतनी रहती थी कि खड़े-खड़े घंटों सफर करना पड़ता था। उन्होंने माना कि यह ट्रेन गया और आसपास के लोगों के लिए राहत की सांस है, लेकिन इसे दैनिक चलाना ही सही कदम होगा। ऋषभ ने यह भी कहा कि वैशाली जाने के लिए अब तक उन्हें पहले पटना जाना पड़ता था। नई मेमू ट्रेन के आने से सीधे सफर का विकल्प मिलेगा और यह छोटा सफर भी बहुत आसान हो जाएगा।
स्थानीय महिला यात्री मीरा सेन ने बताया कि दिल्ली जाना बिहारवासियों के लिए बुरे सपने जैसा था। कई बार यात्रियों को मजबूरन शौचालय या गैलरी में यात्रा करनी पड़ती थी। नई ट्रेन शुरू होने से यह समस्या खत्म होगी। मीरा सेन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, वैशाली जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों तक जाने के लिए भी अब नया विकल्प मिलेगा। पहले वहां पहुंचने के लिए काफी मुश्किल होती थी, लेकिन अब सीधी ट्रेन मिलने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
गया की एक अन्य निवासी नीतू ने कहा कि वैशाली तक की सीधी ट्रेन अब तक नहीं थी। वहां पहुंचने के लिए पटना या किसी और स्टेशन जाना पड़ता था जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था। अब कोडरमा–वैशाली मेमू ट्रेन शुरू होने से सीधा सफर संभव होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नीतू ने साथ ही कहा कि दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस भी बड़ी सौगात है और इसे दैनिक चलाया जाना चाहिए।
कई अन्य यात्रियों ने भी राय दी कि अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा–वैशाली मेमू ट्रेन दोनों ही गया और आसपास के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए मांग रोज की है, जबकि ट्रेन फिलहाल हफ्ते में सिर्फ एक या दो दिन चलेगी। इसी तरह वैशाली के लिए भी पहली बार सीधा संपर्क स्थापित हुआ है, इसलिए आने वाले समय में सरकार को और ट्रेनों की सुविधा देनी चाहिए।