देहरादून के जमीन माफियाओ की कहानी पीड़ितों की जुबानी
सरकार एक तमाम कार्यवाही के बाद मनमाने तरिके से कैसे फसाते है लोगो को

जनादेश पड़ताल टीम —
विदित हो की शहर के एक नामी बिल्डर द्वारा किस प्रकार एग्रीमेंट व अन्य झांसे देकर पैसे की ठगी की जाती है इसका खुलासा जनादेश द्वारा सोमवार को प्रमाण के साथ किया जायेगा, पिछले 3 माह के कड़ी मेहनत से जो साक्ष्य हाथ लगे है उससे इतना तो स्पष्ट हो जायेगा कैसे अबैध पैसा इधर से उधर किया जाता है, कैसे किसी की जमीन कब्जा की जाती है और एक जमीन का सौदा कई लोगो के साथ किया जाता है, कैसे किसी से एडवांश लेकर मुर्ख बनाया जाता है, वेखौफ होकर कैसे सरकारी टैक्स का चुना लगया जाता है, बिल्डर द्वारा विगत 10 वर्ष मे किये गए विभिन्न कार्यों की धाधली व वर्तमान मे एक दम्पत्ति के पैसे लेकर कई प्रकार से पीड़ित किया जा रहा है, कैसे पीड़ित दम्पत्ति की मजबूरी का फायदा उठाया गया इसकी सभी वीडियो सोमवार को एक साथ बिल्डर व उसके साथयो के नाम के साथ समाज मे रखा जायेगा ये ताकि और भी पीड़ित लोग अपनी बात रख सके और ऐसे भू माफियाओ से बच सके.