अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, 15 की मौत, बढ़ सकता है का आंकड़ा
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में भी सुबह-सवेर दुर्घटना, एक की मौत, चार घायल

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
-त्यौहारी खुशी खत्म होते ही उत्तराखंड के दो स्थानों से सोमवार की सुबह सड़क हादसों की दो बुरी खबरें सामने आई हैं। बड़ा हादसा अल्मोड़ा के सल्ट इलाके में हुआ है, जहां से 15 लोगों की मौत की प्रारंभिक खबर मिली है और कई लोग घायल हुुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। दूसरी तरफ, टिहरी के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में भी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक की मौत और चार लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अल्मोड़ा में सल्ट क्षेत्र के मार्चुला में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस में 50 से 60 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें से 15 की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि अभी राहत व बचाव कार्य चल रहा है और जान-माल के नुकसान की असल स्थिति सामने आना शेष है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह बस रामनगर से रानीखेत जा रही थी। अनियंत्रित होकर बस करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि त्यौहार खत्म होने के बाद लोगों के अपने अपने गन्तव्य को लौटने के कारण बस में जरूरत से ज्यादा सवारियां भरी हुई थीं।
दूसरी तरफ, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लास्डा बाईपास रोड पर सोमवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार क्लीनर की मौत की सूचना मिली है। यह दुर्घटना तड़के तीन बजे हुई। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था कि अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए है।