झारखण्ड

सीआईडी ने जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार

रांची,  (जनादेश एक्सप्रेस)

अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेतुलिया मौज़ा के उस वनभूमि के किए उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपये उक्त ज़मीन के एवज में भुगतान किया था।

इससे पूर्व मामले में गत शनिवार को सीआईडी ने पूरे मामले के मुख्य आरोपित इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी तेतुलिया मौजा में करीब एक सौ एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा कर दस्तावेज बनाकर हड़पने और बेचने के मामले में हुई थी। इस मामले की जांच और कार्रवाई सीआईडी के अलावा ईडी भी कर रही है। इसके अलावे सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार से जमीन के मूल दस्तावेज का रिकॉर्ड मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि बोकारो के तेतुलिया में 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया गया है। आरोप है कि इसमें भू-माफिया, अंचल कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली भगत है। यह वो जमीन है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट के जरिये वन विभाग को वापस लौटाया गया था।

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जमीन घोटाला मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई थी। सीआईडी बोकारो के सेक्टर 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर अपनी जांच शुरू कर चुकी है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button