झारखण्ड

पूर्वी सिंहभूम में किसानों को दिये गये ट्रैक्टर और कृषि उपकरण

पूर्वी सिंहभूम (जनादेश एक्सप्रेस)

पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि संरक्षण कार्यालय, जमशेदपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुईं।

विधायक मंगल कालिंदी ने कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री ट्रैक्टर और कृषि यांत्रिकीकरण योजना’ के तहत लाभुकों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण किया। तीन महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को बड़े ट्रैक्टर पैकेज (10 लाख रुपये) का 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 40 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई पंपसेट दिए गए, जिससे खेती-किसानी में उन्हें मदद मिलेगी।

कृषि उपकरण मिलने पर लाभुकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रियाज अंसारी, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, महिला समितियों की सदस्याएं और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button