झारखण्ड

तेज रफ्तार वाहन ने तीन गायों को कुचला

पूर्वी सिंहभूम(जनादेश एक्सप्रेस)

जिला के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हल्दीपोखर बाजार में झारखंड ग्रामीण बैंक के समीप मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क किनारे बैठी गायों के झुंड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चढ़ गया। इस हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल गाय का इलाज पशुपालन विभाग के डॉक्टर की देखरेख में जारी है।

घटना के बाद पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने इसे लापरवाही और निर्दयता की पराकाष्ठा बताया। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे जानवर ही क्यों न हों, इस तरह की घटनाएं जघन्य अपराध है और प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

घटना की सूचना पाकर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर मृत गायों को सड़क से हटवाया और रास्ता साफ कराया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृत गायों को पास के खाली जमीन में बुधवार को दफनाया गया।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button