राजनीति

अब जेल से चलेगी सरकार या सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री?

सतपाल कुकरेजा –

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सात दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेज दिया है, उन्हें अब 28 मार्च 2024 को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

खबरों की मानें तो…. ईडी की ओर से 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी

उल्लेखनीय है कि…. अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब नीति मामले में ईडी ने उनके घर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी ओर से पेश वकीलों ने रिमांड प्रार्थना पत्र को खारिज करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने उनकी दलीलें नहीं मानी.

अब यह सवाल गहरा गया है कि दिल्ली सरकार कैसे चलेगी?

वैसे तो अब तक आप कहती रही है कि जेल से भी अरविंद केजरीवाल सरकार चलाएंगे, परन्तु प्रायोगिकरूप से यह संभव नहीं है, लिहाजा अन्य नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है.

इसमें सबसे आगे अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम है, देखना होगा कि आगे क्या होताहै ?.

याद रहे, आम आदमी पार्टी के पहली पंक्ति के ज्यादातर नेता जेल में हैं, लिहाजा पार्टी के समक्ष दो बड़े सवाल हैं….

1. अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? यदि इस मामले में जरा-सी चूक हो गई तो राष्ट्रपति शासन भी लग सकता है?

2. लोकसभा चुनाव का नेतृत्व कौन करेगा? चुनाव किस तरह से लड़ा जाएगा?

@atullondhe – मोदीजी इलेक्टोरल बॉन्ड की ईडी से जांच क्यों नहीं करवाते?

https://palpalindia.com/2024/03/22/delhi-Modi-electoral-bonds-not-investigat-by-ED-Arvind-Kejriwal-arrested-Congress-spokespersons-political-stance-news-in-hindi.html

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button