झारखण्ड

युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पूर्वी सिंहभूम,(जनादेश एक्सप्रेस)

उलीडीह थाना क्षेत्र संकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विशाल महतो के रूप में हुई है, जो कृष्णा नगर गौड़ बस्ती का निवासी था और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार की रात ग्यारह बजे वह यह कहकर घर से निकला था कि सूर्य मंदिर सजाने जा रहा है, लेकिन अगली सुबह उसका शव दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत पर पड़ा मिला।

परिजनों के अनुसार, विशाल ने घर पर यह बताया था कि वह देर रात तक मंदिर में रहेगा और वापस आने से पहले फोन करेगा। रविवार रात लगभग एक बजे जब उसके पिता विकास महतो ने कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। सोमवार सुबह उसकी मौत की खबर आई तो परिजन बदहवास हो उठे। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक के पिता विकास महतो ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है।

पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button