झारखण्ड

तालाब में गिरकर व्यक्ति की मौत

सिलीगुड़ी(जनादेश एक्सप्रेस)

तालाब में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा के कदुभिता गांव में घटी है। मृतक का नाम ज्वेल एक्का है। वह स्थानीय निवासी है। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ज्वेल एक्का बुधवार को बाजार कर घर लौट रहे थे तभी तालाब में फिसल गए। स्थानीय लोगों ने पानी में उतरकर उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई खोज नहीं मिला। गुरुवार को दोबारा खोजबीन के बाद तालाब से उनका शव बरामद कर लिया गया। बाद में घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button