बंगाल को फिलहाल नहीं मिलेगी बारिश से राहत, उत्तर में बाढ़ के हालात

कोलकाता (जनादेश एक्सप्रेस)
भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों के लिए भारी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मंगलवार सुबह हावड़ा, हुगली और राजधानी कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी कि दिनभर इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 10 अगस्त तक राजधानी कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पश्चिम मेदिनीपुर में लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग ने बताया कि बीच-बीच में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव और जनजीवन में व्यवधान की संभावना है।
दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। वहां तीस्ता नदी उफान पर है और लगातार बारिश के साथ डीवीसी की ओर से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात पहले से ही है और लगातार बारिश की वजह से स्थिति और बिगड़ सकती है। इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को अतिरिक्त तौर पर सतर्कता बरतने और राहत और बचाव के लिए तैयार रहने को कहा है।