प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में दिलीप घोष को फिर नहीं मिला निमंत्रण

कोलकाता (जनादेश एक्सप्रेस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें एक जनसभा और मेट्रो परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है। एक बार फिर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष को प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित नहीं किया गया है।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलीप घोष ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी भी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है। जब उनसे उपस्थित होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टालते हुए कहा कि मैं जा भी सकता हूं, नहीं भी जा सकता। मैं कहां जाऊंगा , यह पार्टी तय करती है , मैं नहीं। यदि पार्टी का कार्यक्रम होगा, तो पार्टी ही निर्णय लेगी लेकिन सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण आवश्यक है, और मुझे बुलाया नहीं गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता हैं और जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाती है, उसे निभाते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सरकारी आयोजनों में दिलीप घोष को नहीं बुलाया गया है। हाल ही में उनकी शादी के बाद से पार्टी से दूरी और अधिक बढ़ गई। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर दिलीप घोष दीघा में जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए जिसक बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। हालांकि खुद दिलीप घोष ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया था।
इसके बाद जब शमिक भट्टाचार्य को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया, उस अवसर पर भी दिलीप घोष को औपचारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। हालांकि बाद में शमिक भट्टाचार्य ने उन्हें पार्टी कार्यालय बुला कर एकजुटता प्रदर्शित की थी।