छत्तीसगढ़
बच्चों ने परपा थाने के पुलिस जवानों को राखी बांधकर रक्षा का लिया आशीर्वाद

जगदलपुर, (जनादेश एक्सप्रेस)
बस्तर जिले के परपा थाना में कुम्हरावंड सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों ने परपा थाने में पदस्थ पुलिस के जवानों को राखी बांधकर हमेशा रक्षा करने का आशीर्वाद मांगा।
राखी के एक दिन पहले आज शुक्रवार काे कुम्हरावंड स्थित सेंट जेवियर स्कूल के लगभग 40 बच्चे परपा थाने पहुचेर यहां तैनात सभी जवानों के हाथों में राखी बांधी। इस दौरान जवानों ने बच्चों को हमेशा रक्षा करने का वचन दिया। चॉकलेट के साथ ही कुछ उपहार भी दिए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने कहा कि जिस प्रकार देश की रक्षा करने के लिए 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है, उसी प्रकार सभी बहनों की भी रक्षा करना है। इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण कराने के साथ ही उन्हें पुलिस थाना में किस प्रकार से काम किया जाता है, थाने में किस प्रकार के फरियादी आते है, इन सभी बातों की जानकारी भी साझा किया गया।



