छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार आज

रायपुर (जनादेश एक्सप्रेस)
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं, क्योंकि आज बुधवार काे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने मंगलवार शाम काे लेटर जारी कर मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि की है।
तीन नए विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वालाें में दुर्ग संभाग से दुर्ग शहर विधायक विधायक गजेंद्र यादव, सरगुजा संभाग से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और रायपुर संभाग से आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब शामिल है। इन तीनाें नामाें के लिए राजभवन की तरफ से विधायकों के पास फोन पहुंच गया है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामेन डेका से भी मुलाकात की थी। वहीं इन मंत्रियों के लिये सरकारी गैरेज में नई कारें सजकर तैयार हैं।