उत्तराखंड

उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में दिया धरना

हरिद्वार(जनादेश एक्सप्रेस)

ऊर्जा निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर आज मंगलौर विद्युत विभाग के एसडीओ कार्यलय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना दे रहे किसानों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों को चेताया कि अगर उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के प्रयास किया तो किसान इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे उन्हें इस के लिए बड़ा आंदोलन ही क्यो ना करना पड़े।

बता दें कि आज उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से मंगलौर सहित लक्सर, बहदराबाद और भगवानपुर के विद्युत विभाग के कार्यालयों पर एक साथ भारी संख्या में किसानों का स्मार्ट मीटर लगाए जाने को विरोध किया जा रहा है। वही मंगलौर एसडीओ गुलशन बलूनी ने कहा कि अभी स्मार्ट मीटर सिर्फ नए कनेक्शन पर लगाये जा रहे हैं। किसानों अभी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button