भू-धसाव से छह आवासीय भवनों को खतरा

गोपेश्वर (जनादेश एक्सप्रेस)
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कांडा के बोडन तोक में भारी बारिश के कारण छह परिवार भू-धसाव की चपेट में आ गए। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
कांडा के प्रधान कल्याण सिंह रावत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से कांडा गांव के बोडन तोक में भू-धसाव से मकानों में दरारें और आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। उन्होंने कहा दो पुरानी मकान भू-धसाव से क्षतिग्रस्त हो गई है। आवासीय मकान समेत आस-पास की जमीन में भू-धंसाव हो रहा है। ग्रामीण में भू-धंसाव बढ़ाने से भय का माहौल बना हुआ। उन्होंने शासन प्रशासन से भू-धंसाव से पीड़ित परिवारों को अन्य स्थानों पर व्यवस्था करने की मांग की है।
ग्रामीणों में बलवीर सिंह, गोपाल सिंह, बलवंत सिंह, रविन्द्र सिंह, दमयंती देवी, रणबीर सिंह, नरेश लाल, गिरीश लाल, राकेश लाल, साकंबरी देवी ने कहा लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण आवासीय मकानों, गोशालाओं में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। दरारों को देखते हुए बारिश के समय डर बना रहता है। उन्होंने किसी अनहोनी घटना की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की है।
इधर, राजस्व विभाग से उपनिरीक्षक पूजा ने बताया कि कांडा गांव के बोडन तोक का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। तोक में भू-धसाव में छह आवासीय मकानों और गोशालाओं में दरारें पड़ी है। दो मकानों में भारी भू-धंसाव हुआ है। निरीक्षण की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है।