बदमाशों ने युवक की गाड़ी तोड़ी, पिस्टल लहराकर दी धमकी

पूर्वी सिंहभूम (जनादेश एक्सप्रेस)
मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर में सोमवार देर रात 36 वर्षीय जोहर अली पर बदमाशों ने कार से टक्कर मारने के बाद हमला कर पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी दी। रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के पास किराए के मकान में रहने वाले जोहर अली ने पुलिस को बताया कि वे अपनी तीन भतीजियों के साथ आशियाना आपटमेंट से लौट रहे थे, तभी मदीना मस्जिद के पास उनकी थार गाड़ी को सामने से बिना नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार में सवार युवकों ने उनसे धक्का-मुक्की की और धमकाते हुए उनके पीछे-पीछे घर तक पहुंचे। रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के नजदीक हमलावरों ने पत्थर से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और पिस्टल लहराकर डराने की कोशिश की। इस घटना से जोहर अली और उनका परिवार गहरे सदमे और दहशत में है।
पीड़ित ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मानगो थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।