राजनीति

देश की सबसे बड़ी दो पार्टियों की कहानी,जनादेश की जुबानी

कांग्रेस और भाजपा का पूरा इतिहास आजादी के बाद दोनों पार्टियों ने कैसे अपना सफर तय किया प्रत्येक दिन विस्तृत रिपोर्ट

अभय कुमार की रिपोर्ट —

आजादी के महानायक मोहनदास करमचंद गांधी जी चाहते थे की आजादी के बाद कांग्रेस खत्म हो जानी चाहिए. आरएसएस पर बैंन नें कैसे डाली जनसंघ की नीव जो आज वर्तमान मे बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी बन कर कार्य कर रही है . कभी 404 सीट जीतने वाली कांग्रेस 52 सीटों पर कैसे सिमटी क्या रहा इसके पीछे का राजनितिक चूक हर छोटी बड़ी घटना पर ग्राउड जीरो की रिपोर्ट जनादेश देश की आवाम तक पहुंचाने का कार्य करेगा . मोदी के आने से बीजेपी कैसे बनी देश की सबसे बड़ी पार्टी इस मुद्दे पर भी विस्तृत जानकारी केवल जनादेश पर दी जाएगी जिससे हर एक व्यक्ति को पता चलनी चाहिए की राजनीती व कूटनीति कैसे होती है और किन कमियों से पार्टियां पल भर मे जनता के दिल से उतर जाती है और धीरे- धीरे उनका अस्तित्व ही समाप्त होने लगता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव रखता है तो निश्चित तौर पर यहाँ की प्रमुख दो पार्टियों की गतिविधियों पर पूरी दुनिया की नजर रहनी लाजमी है.

कांग्रेस और भाजपा की पूरी कहानी खास 4 सीरीज मे पढ़िए प्रत्येक दिन अपराह्न 1:30 बजे केवल जनादेश एक्सप्रेस के पोर्टल पर.

 

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button