राजनीति

गांधी ने कहा आजादी के बाद कांग्रेस खत्म होनी चाहिए !

तीन दिन बाद हत्या हो गई,अंग्रेज कलेक्टर ने बनाई पार्टी फ़िर अंग्रेज से ही क्यों लड़ी ?

अभय कुमार की रिपोर्ट –

भारत अंग्रेजी शासन से आजाद हो चुका था । कांग्रेस के हाथ में सट्टा आई और जवाहरलाल नेहरू अंतरिम प्रधानमंत्री बने । 27 जनवरी 1984 को महात्मा गांधी ने एक नोट में लिखा था कांग्रेस के सुझावों के मुताबिक देश को राजनीतिक स्वतंत्रता मिल गई है । अब कांग्रेस के मौजूदा स्वरूप की उपयोगिता खत्म हो गई है इसे भंग कर देना चाहिए । इसके तीन दिन बाद यानी 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई । उनका यह विचार कांग्रेस अधिवेशन तक नहीं पहुंच सका । हालांकि 2 फरवरी 1948 को इस हरिजन पत्रिका में प्रकाशित किया गया। बाद में नेहरू ने सेवाग्राम के सम्मेलन में गांधी जी के इस विचार से और असहमति जताई थी। एक अंग्रेज कलेक्टर ने कैसे कांग्रेस की शुरुआत की अंग्रेजों की वफादार पार्टी आजादी के आंदोलन में कैसे खुद ही और गांधी आजादी के बाद इसे खत्म क्यों करना चाहते थे ? कांग्रेस का इतिहास सीरीज की पहली कड़ी में आजादी के पहले की कांग्रेस के किस्से 14 रोचक तथ्यों के साथ तस्वीरों में ।

“कांग्रेस का इतिहास “सीरीज की दूसरी कड़ी में पढ़ने को मिलेगा पंजे वाली कांग्रेस के किस्से। आजादी के बाद इंदिरा के दौर में कांग्रेस टूटी राजीव के बाद बिखरने लगी । ” विदेशी बहू “ने इसमें नई जान फुकी । कभी 404 सिम जीतने वाली पार्टी कैसे 44 सीटों पर सिमट गई।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button