देश

अंबानी फिर खिंचे चले आए बद्री-केदार, मत्था टेका, आशीर्वाद लिया

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दिया मुकेश अंबानी ने पांच करोड़ का चेक

 

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ के प्रति प्रख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी की अटूट श्रद्धा जगजाहिर है। बद्री-केदार की धरती उन्हें रह रहकर अपनी ओर खींचती है। एक बार फिर रविवार को अंबानी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे। मत्था टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बद्री-केदार धाम के विकास के लिए पांच करोड़ रूपये का चेक मंदिर समिति को सौंपा। अपने बेटै अनंत अंबानी के विवाह समारोह के बाद यह पहला अवसर है, जबकि अंबानी बद्री-केदार पहुचे। हालांकि आज की उनकी यात्रा के दौरान परिवार के लोग साथ नहीं दिखाई दिए।
कई मौकों पर मुकेश अंबानी के बद्री-केदार के प्रति अटूट आस्था व विश्वास के दर्शन हुए हैं। दोनों धामों के विभिन्न कार्यों के लिए वह मुक्त हस्त से दान भी देते आए हैं। उनके बेटे अनंत अंबानी कुछ समय पूर्व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में सदस्य भी थे। अपने बेटे के हाई प्रोफाइल विवाह कार्यक्रम में भी मुकेश अंबानी बद्री-केदार को नहीं भूले थे और मंदिर समिति को बकायदा शादी का कार्ड भेजा गया था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, अंबानी आज पहले श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना करने के बाद श्री केदारनाथ धाम चले गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद अजय ने उनका स्वागत किया। अंबानी अपनी इस यात्रा के दौरान मंदिर समिति को पांच करोड़ का चेक भी सौंपा। अंबानी की दोनों धामों की यात्रा उस वक्त हुई है, जबकि चार धाम यात्रा अपने अंतिम दौर में है। दोनों धामों के कपाट बंद होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार, अंबानी से तुंगनाथ धाम के विकास के संबंध में भी चर्चा हुई है। उन्होंने धाम के विकास में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button