देश

मार्चूूला दुर्घटना अपडेट: 36 की मौत, पौड़ी-अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन सस्पेंड

सीएम ने दिए निर्देश, कुमाउं कमिश्नर करेंगे जांच, सहायता राशि के निर्देश जारी

 

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून

अल्मोड़ा में सल्ट क्षेत्र के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। कुल 36 यात्रियों की मौत की सूचना है। घायों को रामनगर के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी व अल्मोड़ा जिले के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। कुमाउं कमिश्नर इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
यह बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र से अल्मोड़ा जिले के मर्चूला स्थान पर सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस रामनगर जा रही थी और इसमें क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी हुई थीं। बताया जा रहा है कि 42 सीटर बस में 57 यात्री सवार थे। बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तो कुछ लोग छिटककर सड़क पर ही रह गए। उन्होंने ही दुर्घटना की सूचना दी। इस पर बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक खबर में पांच लोगों की मौत की बात सामने आई, जो कि बढ़कर 15 हो गई। मौत का आंकड़ा शुरू से ही बढ़ने की आशंका प्रकट की जा रही थी। अब जो सूचना आई है, उसमें  अभी तक इस दुर्घटना में 36 लोगो की मौत हो गई है।
दूसरी तरफ, इस मामले में लोगों के गम और गुस्से को देखकर सरकार ने सख्त रूख अपनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी व अल्मोड़ा जिले के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। यह बस पौड़ी जिले से ओवरलोडेड होकर चली थी और अल्मोड़ा जिले में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लिहाजा सरकार ने दोनो ही जिलों के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को लापरवाही का दोषी माना है। मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के सीएम ने निर्देश जारी किए हैं।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button