केदारनाथ उपचुनाव में मनोज रावत कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस हाईकमान ने औपचारिक घोषणा की, पूर्व में विधायक रह चुके हैं मनोज रावत

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। पूर्व विधायक मनोज रावत को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस के टिकट के लिए कुल 13 दावेदार सामने थे। निर्णायक तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपा था, जिसमें से मनोज रावत बाजी मारने में सफल रहे।
केदारनाथ की सीट दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन की वजह से खाली हुई है। यहां पर 20 नवंबर को मतदान होना तय किया गया है। कांगे्रस और भाजपा दोनों के लिहाज से यह सीट प्रतिष्ठापूर्ण मानी जा रही है। यही वजह है कि प्रत्याशियों के चयन में काफी सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। भाजपा ने तो अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को औपचारिक तौर पर मनोज रावत के प्रत्याशी बतौर नाम फाइनल होने का ऐलान कर दिया। मनोज रावत इससे पहले वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन उसके बाद वर्ष 2022 के चुनाव में वह हार गए थे। तब से वह क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। एक दिन पहले मनोज रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की थी। उनकी प्रेस कान्फ्रेंस में जिस तरह से दिग्गज नेताओं ने उनके साथ मंच साझा किया था, उससे यह साफ संकेत मिल गए थे, कि केदारनाथ के रण में पार्टी उन्हें ही उतारने जा रही है।