जनादेश एक्सप्रेस पड़ताल

महाराष्ट्र बनाम गुजरात मुद्दा बना तो,विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकानेवाले होंगे ?

अभय कुमार —

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं लड़ा जा रहा है, वजह…. मोदी सरकार से लोगों की नाराजगी!

महाराष्ट्र में यह नाराजगी कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि लोगों का मानना है कि महाराष्ट्र के कई प्रोजेक्ट गुजरात चले गए हैं?

लिहाजा…. यदि महाराष्ट्र बनाम गुजरात मुद्दा बना तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकानेवाले होंगे ?

इसका नुकसान बीजेपी को तो होगा ही, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी को भी होगा.

इसी मुद्दे को लेकर संजय राउत ने कहा है….

Sanjay Raut @rautsanjay61

अजय राय जी एकदम सच बोल रहे है, महाराष्ट्र और बनारस की बात कर रहे है, प्रधानमंत्री जी सुनिये….

https://x.com/i/status/1851609752230404370

Atul Londhe Patil (INDIA Ka Parivar) @atullondhe

कल प्रधानमंत्री ने चुनाव के बीच गुजरात में टाटा एयर बस का उद्घाटन किया, महाराष्ट्र के नागपुर का प्रोजेक्ट गुजरात में लगाकर महाराष्ट्र को नीचा दिखाने का काम किया, हम महाराष्ट्र के लोग इसका जवाब देंगे….

https://x.com/i/status/1851471904189608036

अब चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर काहे नहीं लड़े जा रहे है

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जहां छोटे-से-छोटा चुनाव भी…. एक अकेला सब पर भारी, के अंदाज में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा था, वहीं ताजा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं लड़े गए, काहे?

इसके कई कारण हैं….

1. सबसे बड़ा कारण जेपी नड्डा का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि- अब बीजेपी को संघ की जरूरत नहीं है, इसके बाद से संघ के अनेक समर्थक बीजेपी के लिए तो सक्रिय समर्थन देने को तैयार हैं, लेकिन केवल नरेंद्र मोदी के चेहरे पर सक्रिय होने को तैयार नहीं हैं.

2. लोकसभा चुनाव 2024 ने नरेंद्र मोदी का पॉलिटिकल मेकअप उतार दिया है, इसके नतीजे बताते हैं कि- मोदी मैजिक ढेर हो गया है.

3. मोदी-शाह की राजनीति ने दो बड़े नुकसान किए हैं, पहला- लालकृष्ण आडवाणी से लेकर संघ मूल के अनेक बीजेपी नेताओं को तो सियासी संन्यास आश्रम में पहुचा ही दिया है, योगी की राह में भी सियासी कांटे बिछाए जा रहे हैं, योगी समर्थकों की नाराजगी की वजह से ही लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के गढ़ उत्तर प्रदेश में बीजेपी मात खा गई, दूसरा- गुजरात का बहुत बड़ा नुकसान कर दिया गया है, गुजरात देश के शेष राज्यों से सियासी धारणा के तौर पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है, कई राज्यों के नेता गुजरात और गुजरातियों को लेकर टिप्पणियां कर रहे हैं?

4. महाराष्ट्र में यदि नरेंद्र मोदी को चुनावी चेहरा बनाया जाता है, तो चुनाव गुजरात वर्सेस महाराष्ट्र में बदल सकता है?

5. यह साफ हो गया है कि- जल्दी ही नरेंद्र मोदी की सियासी विदाई तय है, लिहाजा अब उनके सियासी चेहरे को चमकाने का कोई खास फायदा नहीं है, बहुत जल्दी कोई नया चेहरा बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा बन कर उभर सकता है!

Prashant Bhushan @pbhushan1

Hmmm….

https://x.com/pbhushan1/status/

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button