जनादेश एक्सप्रेस पड़ताल

द्वारा सोडा सुरौली मे दलालो की मद्त से जमीनो पर कब्जा शुरू !

वन विभाग व जिलाधिकारी को स्थानीय ने दिया पत्र

जनादेश एक्सप्रेस / देहरादून  —

बताते चले की द्वारा, सोडा सुरौली देहरादून तहसील के अंतर्गत कुछ सरकारी जमीनो पर कब्जा दखल शुरू है वर्षो पहले इस पर कार्यवाही व अवैध कार्य के लिए रोक लगाने के लिए माननीय न्यायालय मे आवेदन दिया गया था कार्य कुछ दिन बंद रहा, परन्तु पुनः कुछ दलालो की सक्रियता तेज हो गई है जिनकी नियत सभी अतिरिक्त जमीनो को कब्जा करने की है, कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा आज दिनांक 17/02/2025 को जिलाधिकारी को एक पत्र दिया गया जिससे अबैध कब्जे पर रोक लगाई जा सके अब देखना यह है की कब तक कार्यवाही होती है. इससे संबंधित सभी दस्तावेज जिलाधिकारी कार्यालय मे जमा करवा दिए गए है

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button