उत्तराखंड

चुनावी सरगर्मियों के बीच बाबा केदार से धामी ने मांगा आशीर्वाद

शुक्रवार को केदार पुरी पहुंचकर विकास कार्यो का फीडबैक लिया, माहौल भी देखा

 

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून

केदारनाथ उपचुनाव के लिए चल रही सरगर्मियों के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार की सुबह बाबा केदार के द्वार पहुंच गए। मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इससे पहले, वहा पहुंचकर सीएम ने दर्शन किए और श्रद्धालुओं से वहां चल रहे विकास कार्यों व अन्य व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी लिया। माना यह भी जा रहा है कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए सीएम ने माहौल को भांपने की कोशिश भी की है।
केदारनाथ की यात्रा इस बार भी रिकार्ड तोड़ने की तरह अग्रसर है। वर्ष 2013 की आपदा के बाद जिस तरह से केदारनाथ धाम को भव्य स्वरूप मिला है, उससे श्रद्धालुओं की संख्या हर बार बढ़ रही है। स्थिति यह हो गई है कि अब बद्रीनाथ धाम से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। कपाटबंदी से पूर्व के माहौल में इस बार केदारनाथ उपचुनाव का रंग भी घुला मिला है। इन स्थितियों के बीच, सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को केदार पुरी पहंुच गए।
सीएम का कहना है कि इस वर्ष आई आपदा के बावजूद प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं कीं। इसके नतीतजन, केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने दोहराया कि सुरक्षित और सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button