मोहित चौहान की आवाज में सुनने को मिलेगा उत्तराखंडी गीत
कोक स्टूडियो से जारी होगा बाॅलीवुड के नामचीन गायक मोहित चौहान का यह गाना

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
उत्तराखंडी संगीत के साथ बाॅलीवुड के नामचीन गायकों के जुड़ाव का इतिहास पुराना है। 40 वर्ष पहले अनुराधा पौड़वाल व उदित नारायण ने उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म के लिए गाने गाए थे। इसके बाद, एक लंबी सूची है, जिसमें तमाम प्रख्यात गायकों के नाम शामिल हैं। अब इस सूची में एक और विख्यात नाम मोहित चौहान का जुड़ने जा रहा है। मोहित की मस्त आवाज में जल्द ही उत्तराखंडी गढ़वाली गाना सुनने को मिलेगा, जिसे कोक स्टूडियो रिलीज करेगा।
मोहित चौहान बाॅलीवुड की वो आवाज है, जिसकी अजब सी कशिश ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। कितने दफे दिल ने कहा, पी लूं, कुन फाया, तुम से ही दिन होता है, मटरगस्ती, तुम हो, मस्कली जैसे अनगिनत हिट हिंदी फिल्मी गीत उनके खाते में दर्ज हैं। मोहित ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के आंचलिक गीतों में भी अपनी आवाज दी है। अब अपने गृह राज्य हिमाचल से सटे और प्रकृति में काफी समानता रखने वाले उत्तराखंड के आंचलिक गीत से उनका जुड़ाव होने जा रहा है। इस गीत के बारे में अभी इतना ही पता चला है कि यह कोक स्टूडियो की पेशकश होगा। इसमें मोहित के साथ उत्तराखंड की लोक गायिका हंसा देवी की आवाज भी सुनाई देगी। पहाड़ के जाने माने संगीत संयोजक रंजीत सिंह ने इस गीत में पहाड़ी वाद्य यंत्र मशकबाज बजाया है। यह गीत इसी महीने रिलीज किया जा सकता है।
वैसे, मोहित चौहान से पहले बाॅलीवुड के जिन नामचीन गायकों ने उत्तराखंडी गीत गाए हैं, उनमें लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उदित नारायण, कुमार सानू, स्वर्गीय महेंद्र कपूर, कविता कृष्णामूर्ति, सोनू निगम, कैलाश खेर, सुनिधि चौहान, जसपाल सिंह, अनुपमा देशपांडे आदि शामिल रहे हैं।