बाबा केदार के जयघोष के साथ बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
इस बार की यात्रा में 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
ग्यारहवें ज्योर्तिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए रविवार सुबह बंद हो गए। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की केदार पुरी में उपस्थिति रही। जय केदार का जयघोष करते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। कपाटबंदी के बाद बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली अपने पहले पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान कर गई। यह डोली चार नवंबर को द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी और पांच नवंबर को अंतिम पड़ाव ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। शीतकाल में बाबा केदार के दर्शन यहीं पर किए जा सकेंगे।
इस बार की चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम में 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की जानकारी मिली है। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम की यात्रा को अभूतपूर्व सफल बताया है। इससे पहले, रविवार सुबह साढे़ आठ बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान से बंद हो गए। मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट बंद होने की प्रकिया को संपन्न कराया।