देश
अरुण गोयल वही चुनाव आयुक्त हैं , जिनकी नियुक्ति पर बहुत बवाल हुआ था
इस्तीफे की वजह क्या हो सकती है ?

अभय कुमार –
अरुण गोयल वही चुनाव आयुक्त हैं , जिनकी नियुक्ति पर बहुत बवाल हुआ था . जल्दबाजी में की गई नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत फटकार लगाई थी .
उसी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति की प्रक्रिया बना दी थी . तीन लोगों की समिति में CJI को रखने का निर्देश दिया था , जिसे सरकार ने संसद के जरिए बदल दिया .
चुनाव आयुक्त अरूण गोयल का इस्तीफा. 2027 तक था गोयल का कार्यकाल .
एक चुनाव आयुक्त अनुप पांडेय फरवरी में रिटायर कर चुके हैं . तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में अब सिर्फ CEC राजीव कुमार बच गए. एक सप्ताह के भीतर लोकसभा चुनाव का ऐलान होना है . ऐसे में अब सिंगल मेंबर वाला आयोग पर बड़ी जिम्मेदारी है .