उत्तराखंड

देवभूमि को दूषित करने मे लगे विकासनगर के भूमाफिया

उद्यान अधिकारी के रिपोर्ट के बाद भी कार्यवाही शून्य के बराबर

* कौन सी शक्ति भूमाफियाओ को दे रही संरक्षण 

* अगर पेड़ काटने पर किसी दंड का प्रविधान नहीं तो बंद किये जाए ऐसे आड़ंबर जो किसी गरीब पर लागु होते हो पर रसूखदारों पर प्रभाव शून्य हो जाए 

* कॉलेज से लेकर भूमाफिया तक पेड़ो की कटान मे अव्वल 

देहरादून/ जनादेश –

बताते चले की प्रदेश मे पेड़ काटना वर्जित है बावजूद इसके देहरादून के विकासनगर मे पेड़ो को धड़ल्ले से काटा जा रहा है, जिसमे विकास नगर उद्यान अधिकारी द्वारा कार्यवाही के नाम पर मुकदमे तो पंजीकृत होते है, रिपोर्ट बनती है कार्यवाही इन भूमाफियाओ की वजह से शून्य हो जाती है. आखिर कौन सी ऐसी शक्ति है जो इन्हे संरक्षण दे रही. अब सवाल यह उठता है की किसी साधारण इंसान द्वारा ऐसा कृत किया जाता तो उसे कार्यवाही का दंश झेलना पड़ेगा पर रसूख दारों की किस सुविधा मे कार्यवाही से बंचित रखा जा रहा है, कही इसके पीछे लक्ष्मी कृपा तो नहीं, ज़ब जनादेश पड़ताल टीम ने इस पर पड़ताल की तो इस बात की पुष्टि हुयी की लक्ष्मी कृपा से यह सब सम्भव हो सका है. जनादेश पड़ताल टीम द्वारा शुक्रवार की इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट पेड़ो की संख्या FIR की संख्या इस खेल मे शामिल लोगो की लिस्ट के साथ साथ उद्यान सचिव, व शासन के किसी जिम्मेदार पदाधिकारी के ब्यान के साथ प्रकाशित की जाएगी, अब देखना यह है की इस खबर के बाद क्या कार्यवाही होती है. शेष अगले अंक मे…..

 

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button