योगी सरकार की पुलिस लाेगाें पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है : रोशन

देवरिया, (जनादेश एक्सप्रेस)
प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को जनप्रतिनिधि द्वारा आवाज उठाने वालों के ऊपर योगी सरकार की पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है। यह सरकार किसान, छात्र,नौजवान,दुकानदार एवं महिला विरोधी है।
यह मांग सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सदर तहसील के नायब तहसीलदार गंगाराम को सौंपी ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय पर जनपद वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी है। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल इस मामले को संज्ञान में लेकर दर्ज कराये गये । झूठे मुकदमे को वापस लिए जाने के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन को निर्देश दें।
ज्ञापन मे कांग्रेसियों ने लिखा सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। कांग्रेस जनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे,जाम से परेशान आम जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु 10 जूलाई 2025 को शांति पूर्वक पदयात्रा निकाल रहे थे। प्रदेश सरकार के इशारे पर जनपद वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेस जनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जो पूरी तरह गलत है। जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उसे निजात दिलाना है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी,वरूण राय, अरविन्द शाही, सुभाष राय,नौशाद खान एपी,भरत मणि त्रिपाठी, संजीव कुमार मिश्रा,शिव शंकर सिंह, चंदू वर्मा, जयप्रकाश धनगर,जुलेखा खातून, राजेश प्रताप सिंह, अब्दुल जब्बार,दीनदयाल यादव, शहनाज जफर, मनोज मणि,आलोक त्रिपाठी राजन, सुनील यादव, मिर्जा खुर्शीद,सुहेल अंसारी, मानवेन्द्र तिवारी,अवधेश यादव,राशिद अंसारी, महेंद्र अंबेडकर, विजय शंकर मिश्रा, सुनील कुमार द्विवेदी, रविन्द्र मल्ल,रीता देवी, संदीप पाण्डेय,विनय मिश्रा, अभिषेक वर्मा,विशाल पाठक, शेषनाथ ठाकुर आदि मौजूद रहे।