असेवा गांव में धरातल पर दम तोड़ता जल जीवन मिशन, ग्रामीण परेशान

औरैया (जनादेश एक्सप्रेस)
केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, लेकिन औरैया जनपद के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत असेवा में यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
गांव निवासी शिवराम सेंगर ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत हुए काफी समय हो गया, लेकिन अभी तक अधिकांश घरों में कनेक्शन ही नहीं किए गए। वहीं ओमकार शर्मा का कहना है कि गांव की मुश्किल से एक चौथाई आबादी को कनेक्शन देकर उसकी फोटो भेज दी जाती है और इसी से योजना की सफलता दिखाने का दावा किया जाता है।
इसी तरह पन्ना लाल शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि योजना के नाम पर सिर्फ गांव की सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। पानी कब तक मिलेगा यह किसी को पता नहीं। जबकि शासन की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि गांव का पानी दूषित हो चुका है और ग्रामीण अस्वच्छ जल पीने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत सदस्य आशा राम नामदेव ने भी योजना की वास्तविकता पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि जल जीवन मिशन और हर घर जल जैसी योजना गांव में सिर्फ एक सपना बनकर रह गई हैं। ग्रामीणों को न तो शुद्ध पेयजल मिल पा रहा है और न ही टूटी सड़कें बन पाई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो योजना का लाभ कभी भी लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा और यह महज कागजों में ही सीमित रह जाएगी। इस संबंध जलनिगम से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका ।