यातायात नियमों का पालन न करने पर पांच स्कूली वाहन सीज

महोबा (जनादेश एक्सप्रेस)
एसपी प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले पांच वाहनों को सीज किया गया।
यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि नगर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जहां वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक की योग्यता, सीटिंग क्षमता, फर्स्ट-एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा उपकरणों की गहनता से जांच की गई। अभियान के दौरान 15 वाहनों की जांच की गई जिनमें पांच वाहनों में मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी ने स्कूल वाहन संचालकों से कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। अधिकृत वाहन ही बच्चों को लाने-ले जाने के लिए लगाए जाएं। अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें। बच्चों को केवल उन्हीं वाहनों से भेजें जो पूरी तरह सुरक्षित हों और जिनमें सभी मानक पूरे किए गए हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज न करें।