उत्तर प्रदेश
राम मंदिर की यज्ञशाला में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या(जनादेश एक्सप्रेस)
कुवैत निवासी तमिलनाडु के वेंकट कृष्णा की अगुवाई में 139 लोगों की टोली ने रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर की यज्ञशाला में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे को वेंकट कृष्णा ने शाल भेंट कर सम्मानित किया।
समाट्रस्टी ने भी सभी आगंतुकों को भगवान राम का चित्र भेंट किया। ट्रस्ट की ओर से आयोजन सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल के अनुसार कार्यक्रम प्रथम बेला में तीन घंटे चला। सभी ने प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया।