उत्तराखंड
तीर्थनगरी में उमड़ा कांवडि़यों का सैलाब, सड़कों पर भगवा ही भगवा

हरिद्वार,(जनादेश एक्सप्रेस)
तीर्थनगरी में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार की देर शाम से डाक कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि विगत 10 जुलाई से अब तक साढ़े तीन करोड़ कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके हैं, किन्तु रविवार शाम से कांवड़ियों को सैलाब तीर्थनगरी में उमड़ पड़ा। सोमवार को दुपहिया वाहनों के जरिए डाक कांवड़ लाने वालों की संख्या सबसे अधिक रही। सड़कों पर चारों ओर कांवड़ियों के वाहन और भगवा ही भगवा नजर आया। 23 जुलाई को जलाभिषेक होना है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का अनुमान है। जिस प्रकार से कांवड़ियों की भीड़ आ रही है वह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। भीड़ के साथ व्यवस्थाओं को बनाए रखना पुलिस की अग्नि परीक्षा है।