उत्तर प्रदेश

जेल से छूटकर आए लाेडर चालक की हत्या

कानपुर(जनादेश एक्सप्रेस)

जाजमऊ थाना क्षेत्र के ऊंचा टीला गंगा नदी किनारे लाेडर चालक की हत्या कर दी गई है। मृतक के गले में तार बंधा कसा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जाजमऊ बाजपेयी नगर ऊंचा टीला क्षेत्र में रहने वाला अरबाज खान (20) लोडर चलाता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर रात अरबाज के मोबाइल पर किसी दोस्त का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से चला गया। कुछ देर बाद उसका फोन भी बन्द हो गया। मंगलवार को अरबाज का शव घर से कुछ दूरी पर मिला। बेटे की लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने देर रात फोन करने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

इस सूचना पर एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे समेत अन्य अधिकारियाें ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ दिन पहले ही मृतक अरबाज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गंगापुल से गंगा में छलांग लगा रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था। रविवार को वह जेल से छुटकारा आया था।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि मृतक के गले को तार से कसा गया है। साथ ही किसी धारदार हथियार से चोट के वार भी किये गए हैं। मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जा जाएगी।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button