उत्तर प्रदेश

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर (जनादेश एक्सप्रेस)

कांग्रेस पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल काे संबाेधित एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस का आरोप है कि धान की रोपाई के मौसम में किसानों को साधन सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया नहीं मिल रहा है। बिजली की अघोषित कटौती से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सिंचाई की लागत भी बढ़ गई है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि योगी सरकार किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है। बिजली कटौती से किसानों के साथ-साथ व्यापारी, उद्यमी और छात्रों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति और सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button