उत्तर प्रदेश

घर के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक

प्रयागराज, (जनादेश एक्सप्रेस)

जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी जनका गांव में सोमवार को घर के अन्दर फंदे से लटका एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी जनका गांव निवासी उदय सिंह पटेल 32 वर्ष पुत्र राम गोपाल का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने रविवार देर रात कमरे के अन्दर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button