उत्तर प्रदेश

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

मीरजापुर(जनादेश एक्सप्रेस)

उत्तर प्रदेश के मीरज़ापुर जिले में चुनार कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चचेरी मोड़ फुलवारी निवासी शुभम सिंह (30) पुत्र बांके सिंह के रूप में हुई है।

काेतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य ने मंगलवार को बताया कि हादसे में मृत युवक शुभम बीती रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से मीरजापुर से अपने घर फुलवारी लौट रहा था, तभी ग्लेनहिल स्कूल के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए

स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button