उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर स्वागत

वाराणसी (जनादेश एक्सप्रेस)

नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही प्रधानमंत्री का विशेष विमान उतरा, वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष चॉपर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेवापुरी के बनौली में आयोजित जनसभा के लिए रवाना हो गए। यह उनका काशी का 51वां दौरा है, जिसे लेकर शहर और ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में लगभग तीन घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। जनसभा के दौरान वे करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button