उत्तराखंड
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, कई घर बहे, कई लोग लापता
उत्तराखंड(जनादेश एक्सप्रेस)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के हर्षिल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धराली गाँव में मंगलवार सुबह करीब 6:45 बजे भयंकर बादल फटने की घटना सामने आई। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे गाँव को तहस-नहस कर दिया। खीरगाड़ नदी में अचानक आए तेज़ बहाव और भारी मलबे ने गाँव के मुख्य बाज़ार, होटल और दर्जनों घरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की मानें तो इस घटना में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। गाँव के कुछ हिस्सों को पूरी तरह नदी बहा ले गई है, जिससे बचाव कार्य बेहद कठिन हो गया है