उत्तर प्रदेश

छात्रसंघ बहाली के मुद्दे पर जनसत्ता दल छात्रों के साथ : अक्षय प्रताप

वाराणसी (जनादेश एक्सप्रेस)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की मंगलवार काे आयाेजित समीक्षा बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रसंघ बहाली के मुद्दे पर पार्टी छात्रों के साथ है। छात्रसंघ चुनावों को कराने पर सरकार को विचार करना चाहिए। युवा नेतृत्व ही देश के भविष्य होते हैं।

एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कार्य करने वाले पदाधिकारियों से ज्यादा अनुभवी जिले में कार्य करने वाले अपने कार्यकर्ता होते हैं। उनसे मिलने वाले सुझाव से पार्टी को मजबूत करने में मदद होती है। आज की समीक्षा बैठक में आए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की जानकारी के लिए बता दूं कि आपके सुझाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आप हर बैठक में आएं और आवश्यक सुझाव जरूर दें।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। जो कार्यकर्ता अपने विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से कार्य करता दिखाई देगा, दमदारी से टिकट मांगेगा, उसी पर पार्टी विचार करेगी। जो कार्यकर्ता क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहा है, नेतृत्व उसे ही पदाधिकारी की

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button