उत्तराखंड

देहरादून में रिस्पना नदी का पुश्ता ढहने से पांच मकान क्षतिग्रस्त, आसपास के भवन भी कराए गए खाली

देहरादून (जनादेश एक्सप्रेस)

नगर के थाना नेहरू कॉलोनी के दीपनगर में रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता धंसने से पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यहां एक मकान में फंसे चार-पांच लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। नदी के उफान को देखते पुलिस ने पुश्ता के आसपास के भवन खाली करा कर लिए गये और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

नेहरू कॉलोनी के दीपनगर में तमाम मकानों तक जाने का रास्ता नदी के किनारे के पुश्ते से ही था। पानी के बहाव के चलते एक स्थान पर पुश्ता धंस गया औरवहां के कई मकानों में पानी घुस गया। इन मकानों में कई लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भारी बारिश के बीच राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बचाव टीम ने क्षतिग्रस्त मकान के पीछे की दीवार को तोड़कर वहां फंसे पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों के आसपास के मकानों को भी खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

इसके अलावा प्रेमनगर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नंदा की चौकी इलाके में नदी किनारे झुग्गी झोपड़ियाें में रहने वाले लोगों को भी पुलिस ने संवेरदनशील स्थान से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह स्वयं हर स्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए दून पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस नदी, नालों के बढ़ते जल स्तर को देखते तटीय इलाकों के लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटी है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button