उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

प्रयागराज (जनादेश एक्सप्रेस)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के समीप सोमवार को बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

इस सम्बंध में पुलिस टीम परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार को शंकरगढ़ थाने को सूचना मिली कि गाढ़ा कटरा गांव निवासी बलराम 30 वर्ष पुत्र जगजीवन आदिवासी अपने घर से शिवराजपुर जा रहा था कि एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में बलराम की मौके पर ही मौत हो गयी । इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया और परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button